
मुख्यमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, होगें बड़े फैसले





जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सीएमआर पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शाम 4:00 बजे कैबिनेट की बैठक होगी इसके बाद 4:30 पर मंत्रिपरिषद की भी बैठक बुलाई गई है। गौरतलब है, गहलोत पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य कारणों के चलते लोगों से मिलजुल नहीं रहे थे।
इसी वजह से मंत्रिमंडल फेरबदल का काम भी रुका हुआ है। अब कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने के बाद से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार भी जल्द ही कर लिया जाएगा। हालांकि कैबिनेट की बैठक का एजेंडा क्या होगा यह अभी तक जारी नहीं किया गया है लेकिन संभावना है कि आने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को देखकर भी इस में चर्चा होगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |