[t4b-ticker]

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज लूणकरणसर दौरा, युवा कार्यकर्ताओं ने खेतों में पहुंचकर किसानों को दिया निमंत्रण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज लूणकरणसर दौरा, युवा कार्यकर्ताओं ने खेतों में पहुंचकर किसानों को दिया निमंत्रण

महेश देरासरी
महाजन। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज लूणकरणसर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा के युवा कार्यकर्ता ढाणी-ढाणी व खेतों में पहुंचकर किसानों को पीले चावल देकर लूणकरणसर आने का निमंत्रण दे रहे हैं। दौरे को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की वर्षों पुरानी कंवरसेन लिफ्ट नहर के खालों व मोघों के कार्यों के लिए बजट स्वीकृत किए जाने से किसानों में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में भाजपा युवा कार्यकर्ता पूनमचंद गुर्जर ने खेतों व ढाणियों में पहुंचकर किसानों का मुंह मीठा करवाया तथा पीले चावल देकर मुख्यमंत्री की सभा को सफल बनाने का आह्वान किया।

पूनमचंद गुर्जर ने बताया कि किसान लंबे समय से कंवरसेन लिफ्ट नहर के खालों व मोघों की समस्या से जूझ रहे थे। वर्तमान सरकार द्वारा इनके नवीनीकरण व सुधार कार्यों के लिए बजट मंजूर किए जाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज लूणकरणसर में राजकीय उपजिला अस्पताल सहित कंवरसेन लिफ्ट नहर के खालों व मोघों के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार से जुड़े करीब 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

Join Whatsapp