मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस तारीख को आएँगे बीकानेर, 272 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का करेंगे उदघाटन

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस तारीख को आएँगे बीकानेर, 272 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का करेंगे उदघाटन

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस तारीख को आएँगे बीकानेर, 272 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का करेंगे उदघाटन

खुलासा न्यूज़। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक महीने के भीतर दूसरी बार बीकानेर आएंगे। इससे पहले वे 22 मई को प्रधानमंत्री की सभा में पलाना में आए थे। अब 21 जून को सीएम के पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट कैनाल क्षेत्र में 58336 हेक्टेयर में 272 करोड़ रुपए की लागत से स्प्रिंकलर सिस्टम सिंचाई प्रणाली का लोकार्पण करने की योजना बनी है।

दरअसल 2008 में पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने स्प्रिंकलर सिस्टम की जो नींव रखी थी उस पर लंबा काम चला। हालांकि इस प्रोजेक्ट के लिए तत्कालीन केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के समय 1600 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे मगर 2017 में ये प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया। उसके बाद से अब तक केन्द्र की ओर से कोई राशि नहीं मिली। वसुंधराराजे के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रोजेक्ट को धीरे-धीरे पूरा किया। अब जाकर गजनेर लिफ्ट पहली ऐसी लिफ्ट बनी जहां पूरी तरह स्प्रिंकलर से सिंचाई कराने की योजना है। सीएम उसी का उदघाटन करेंगे।

यह कार्य चार पैकेजों में तैयार हुआ। जीएल-1, जीएल-2, बैलेंस जीएल-1 तथा बैलेंस जीएल-2 के रूप में पूरा किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत 304 डिग्गियों का निर्माण, पाइपलाइन नेटवर्क की स्थापना तथा पंप हाउस एवं पंप मोटरों का इंस्टॉलेशन किया जा चुका है। जल उपयोगिता संघों (डब्ल्यूयूओ) का गठन भी पूरा हो गया है। बिजली कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया जारी है। इस साल खरीफ में 70 डिग्गियां प्रारंभ की जा रही हैं। शेष सभी 304 डिग्गियों को आगामी रबी फसल में शुरू किया जाएगा। इस कार्य में दो विधायकों का एरिया है। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी और खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल। आईजीएनपी के एसीई विवेक गोयल ने बताया कि सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है और हमारी तैयारियां पूरी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |