
मुख्यमंत्री भजनलाल गुंसाईसर में बोले श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर के लिए जमीन व रुपए सरकार देगी





मुख्यमंत्री भजनलाल गुंसाईसर में बोले श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर के लिए जमीन व रुपए सरकार देगी
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि सरकार ने जो वादे किए हैं, वो सभी पूरे करेंगे। हम हर साल अपने वादों को पूरा करने की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आएं तो पूछना कि उनके वादों का क्या हुआ?
मंगलवार को बीकानेर के गुंसाईसर बड़ा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ भी थे। वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का पहले अवलोकन करने के बाद सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां से मुख्यमंत्री जोधपुर के लिए रवाना हुए हैं।
ट्रोमा सेंटर बनाएगी सरकार
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के लिए जमीन देने काम भी सरकार करेगी और इसके लिए जरूरी बजट भी देंगे। कांग्रेस ने जिस व्यापारी से घोषणा की थी, वो ये काम नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की लेकिन हम ट्रोमा सेंटर बनाने का काम करेंगे। कांग्रेस ने व्यापारी पर दबाव बनाकर सिर्फ घोषणा करवा ली, अब वो टालमटोल कर रहे हैं।
अंतिम व्यक्ति के लिए काम
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी का कहना है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भला नहीं होगा, तब तक राजस्थान उत्कृष्ट नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने गरीब की परिभाषा ही बदल दी है। कांग्रेस ने गरीबी हटाने की बात कही लेकिन गरीब से उनका वास्ता नहीं रहा। आज गांव, गरीब, पिछड़ा के पास जा रहे हैं और इन शिविरों के माध्यम से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का सहयोग कर रहे हैं। नामांतरण का काम हो, हिस्सा बंटवारे का काम हो या फिर रास्ते का काम हो, हम सभी काम कर रहे हैं। पशु टीकाकरण, पशु बीमा की जा रही है, पानी की दिक्कत है तो पानी की टंकियों को साफ कर रहे हैं। बिजली की व्यवस्था गड़बड़ है तो उसे भी दुरुस्त किया जा रहा है।
डेढ़ साल में पेपर लीक नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपने संजोने का काम किया है। अब तक 69 हजार लोगों को नियुक्ति दी है। विज्ञप्ति कब निकलेगी और परिणाम कब आएगा, नियुक्ति पत्र कब मिलेगा। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं। कलेंडर जारी कर दिया है। युवाओं को पढऩा है, सपना पूरा करने का काम सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसान निधि, गेहूं का समर्थन मूल्य, मूंगफली खरीद का समय बढ़ाया। 33 हजार गो पालको को ऋण देने का काम किया। किसान की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए गोपालक को एक लाख रुपए का सहयोग दिया है। किसान के लिए पानी का काम किया। ईआरसीपी और यमुना जल समझौते का काम किया। इंदिरा गांधी नहर के लिए चार हजार करोड़ रुपए दिए हैं ताकि बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर में इससे काम होगा। किसान को पानी-बिजली और बीज देने का काम इस सरकार ने किया है। 51 लाख नाम खाद्य सुरक्षा में जोडऩे का काम खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने किया।
विलंब से पहुंचे मुख्यमंत्री
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम भजन लाल शर्मा मंगलवार को दोपहर 2:20 बजे जोड़ी (चूरू) से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 2:50 बजे श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा हेलीपेड पहुंचने वाले थे लेकिन उनका कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे विलंब से चल हा है। वे 3 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले थे, लेकिन करीब चार बजकर बीस मिनट पर हेलीपेड पर पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम गुसांईसर बड़ा में आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात वे कार्यक्रम स्थल से पहुंचेंगे। सभा संबोधित करने के बाद सीधे जहां जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में भाजपा नेता, पदाधिकारी और प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं। विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष, विधायक और जिला कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया है। विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेंद्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल और उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने तैयारियों का जायजा लिया।
विधायक सारस्वत ने रखी ट्रोमा सेंटर की मांग
विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी कि ट्रोमा सेंटर बनाने की मांग रखी। सारस्वत ने कहा कि हाईवे पर एक्सीडेंट के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है लेकिन ट्रोमा सेंटर नहीं बन रहा है। अब सरकार को ट्रोमा सेंटर बनाना चाहिए। उन्होंने बीस-पच्चीस किलोमीटर एरिया में कॉलेज नहीं होने की बात कहते हुए एक सरकारी कॉलेज की घोषणा करने की मांग रखी।
कमजोर नारे पर टोका
भारत माता की जय के नारे के समय आवाज कम आने पर मुख्यमंत्री ने जनता को टोकते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की ऐसी आवाज नहीं हो सकती। जोर से बोलने के लिए कहा। इसके बाद काफी तेज आवाज में नारे लगे तो मुख्यमंत्री ने पूनरासर, तौलियासर सहित सभी देवी देवताओं के नारे लगवा दिए।
विधायक सारस्वत होशियार : भजनलाल
ताराचंद सारस्वत के भाषण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके विधायक होशियार है। दो मिनट का बोला था लेकिन पूरे तीन पन्ने का भाषण बोल दिया। अपनी सभी मांगे रख दी है। जो काम अधूरे हैं, उनके बारे में भी बोल दिया और जो करवाने हैं, उनके बारे में भी बोल दिए।
हेलीपेड पर इन्होंने किया स्वागत
हैलीपैड पर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा , विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी , शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, गुसाईसर बड़ा सरपंच सत्यनारायण सारस्वत ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर की अगवानी


