चार दिन में दो बार बीकानेर आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

चार दिन में दो बार बीकानेर आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बीकानेर। विधानसभा चुनाव की आहट होने लगी है। ये ही कारण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर में चार दिन में ही दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इस दौरान गहलोत चार गांवों के ग्रामीणों के बीच रहेंगे। मुख्यमंत्री के आने से पहले जिला प्रशासन इन कार्यक्रमों की तैयारी का जायजा ले रहा है। मुख्यमंत्री नोखा के जसरासर में 26 अप्रैल को पहुंच रहे हैं, जबकि 29 अप्रैल को श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर, धीरदेसर चोटियान और गुंसाईसर बड़ा के कार्यक्रमों में शरीक होंगे। हालांकि अब तक मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। जसरासर में होने वाला कार्यक्रम पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। न सिर्फ बीकानेर से बल्कि प्रदेशभर से डूडी समर्थक इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री भी जसरासर पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि बीकानेर संभाग के अधिकांश विधायक बुधवार को बीकानेर में होंगे। इसके लिए जसरासर में बड़ा टेंट लगाया गया है। समर्थकों को सभा स्थल पहुंचाने के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है। डूडी समर्थक अपने स्तर पर भी नोखा विधानसभा के गांवों के साथ ही जिले की अन्य तहसीलों व गांवों से जसरासर पहुंचेंगे। राजस्थान एग्रो बोर्ड के चैयरमेन रामेश्वर डूडी कुछ दिन पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि नोखा से ही चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले उनके लूणकरनसर या फिर श्रीडूंगरगढ़ से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। अब डूडी ने साफ कर दिया कि वो नोखा से चुनाव लड़ेंगे और जसरासर के कार्यक्रम को इसी कड़ी में देखा जा रहा है। पूर्व में डूडी यहीं से विधायक रह चुके हैं। उनका सर्वाधिक प्रभाव भी नोखा क्षेत्र में ही है। उनके पिता जेठाराम डूडी भी नोखा से ही प्रधान रहे थे। मुख्यमंत्री की 26 अप्रैल के बाद 29 अप्रैल को श्रीडूंगरगढ़ यात्रा होगी। इस दौरान वो सोनियासर गांव जाएंगे। वहां से गुंसाईसर बड़ा में एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अब धीरदेसर चोटियान गांव में भी उनका कार्यक्रम होगा। दरअसल, पहले दो ही कार्यक्रम थे लेकिन ग्रामीणों की डिमांड पर धीरदेसर चोटियान गांव में भी कार्यक्रम बन गया। अब मुख्यमंत्री 29 अप्रैल को इन तीनों कार्यक्रमों के लिए सुबह जयपुर से रवाना होकर सीधे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। हालांकि इन कार्यक्रमों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी इन गांवों में दौरा कर रहे हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |