मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर में, सर्किट हाउस के बाहर थोड़ी देर में शुरू होगी जनसुनवाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर में, सर्किट हाउस के बाहर थोड़ी देर में शुरू होगी जनसुनवाई

बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी थोड़ी देर में बीकानेर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कई नेता अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। गहलोत फिलहाल अपने कक्ष में है और कुछ देर में लोगों से मिलना शुरू करेंगे। सर्किट हाउस के बाहर सुबह से भीड़ शुरू हो गई है। अभाव अभियोग लेकर आ रहे लोगों को गार्डन में एकत्र किया जा रहा है। मुख्यमंत्री यहीं आकर लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा भी यहीं है। डोटासरा से मिलने के लिए भी कांग्रेस नेता पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि डोटासरा स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत से खास मुलाकात हो सकती है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आपदा मंत्री गोविन्द मेघवाल भी सर्किट हाउस पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को जसरासर के बाद जयपुर जाने वाले थे लेकिन कार्यक्रम में दो बार परिवर्तन हो गया। अब वो बीकानेर से पंजाब जाएंगे। जहां पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अंत्येष्टि में शामिल होंगे। वहां से दोपहर बाद श्रीगंगानगर पहुंचेंगे, जहां महंगाई राहत शिविरों में लोगों से मिलेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |