नए जिलों और संभागों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी ये बड़ी सौगात, देखे बीकानेर को क्या मिला

नए जिलों और संभागों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी ये बड़ी सौगात, देखे बीकानेर को क्या मिला

जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार ने खुशियों और सौगातों का पिटारा खोल दिया है। प्रदेश के हर जिले के लिए कुछन कुछ घोषणा की जा रही है। नई सौगात दी जा रही है। इसी क्रम में अब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में खेलों के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए २७० करोड़ रुपए के अतिरिक्तबजट प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके माध्यम से कई जिलों में खेल स्टेडियम, खेल परिसर, खेल अकादमियों एवं मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधाएंएवं प्रशिक्षण मिलेगा।सात संभागों को सौगात
प्रदेश के सातों संभागों में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोट्र्स स्कूल शुरू होंगे। प्रतापगढ़ में अरनोद, अलवर में कठूमर, थानागाजी, कोटकासिम (किशनगढ़ बास), बांसवाड़ा में कुशलगढ़, बारां में अटरू, बूंदी मेंदेई (हिण्डौली), भरतपुर में नदबई, चूरू में सरदारहर, दौसा में मण्डावर (महुवा), धौलपुर में राजाखेड़ा, जयपुर में जमवारामगढ़, झुंझुनूं में मलसीसर (मंडावा), जोधपुर में बिलाड़ा, पीपाड़, बलेसर, नागौर मेंडेगाना, लाडनूं, पाली में जैतारण, सुमेरपुर, सवाई माधोपुर में बाटोदा (बामनवास), सीकर में दांतारामगढ़, जालौर में रानीवाड़ा, डूंगरपुर में झोंथरीपाल, बाड़मेर में सिवाना में खेल मैदान और अकादमियां संचालित की जाएंगी।१२ करोड़ से तैयार होगा चौगान स्टेडियम
जयपुर के चौगान स्टेडियम का १२ करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार होगा। भरतपुर में ७ करोड़ रुपए से स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, जोधपुर में ८.६८ करोड़ रुपए से ऑल वैदर स्वीमिंग पूल का निर्माण और ८ करोड़ रुपए से अमृत लाल स्टेडियम में स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, बारां के शाहबाद में १० करोड़ रुपए से खेल स्टेडियम तथा खेल छात्रावास का निर्माण होगा। राजसमंद के सरदारपुरा (नाथद्वारा) में २६.०२ करोड़ रुपए से कुश्ती अकादमी एवं खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके साथ ही बीकानेर की सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल में ३ करोड़ रुपए की लागत से शूटिंग व तीरंदाजी की सुविधाएं बढ़ेंगी।
नागौर में कबडडी तो सीकर में बास्केटबाल की अकादमी
नागौर (डीडवाना) में कबड्डी, सीकर (कोलिड़ा), बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साइक्लिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, चूरू (राजगढ़) में एथलेटिक्स, बाड़मेर और सीकर में बास्केटबॉल अकादमियां शुरू होंगी। सीकर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और जोधपुर में सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनेगा। चूरू, जैसलमेर, धौलपुर, जालौर, नागौर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल का निर्माण होगा।
यहां होगा स्टेडियम निर्माण
जयपुर के रोजदा, कंवर का बास, जोधपुर के लूणी, अलवर के चांदोली, बाड़मेर के चौहटन, चूरू के सुजानगढ़, तारानगर व सालासर, भरतपुर के भुसावर, डूंगरपुर के सांगवाड़ा, धौलपुर के मनियां, झुंझुनूं केअलसीसर व परसरामपुरा, टोंक के देवली, उदयपुर के जसवंतगढ़ (गोगुंदा), राजसमंद के सरदारपुरा, सवाई माधोपुर के बौंली व गंगापुरसिटी, सिरोही के शिवगंज, श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर, सादुलशहर औरप्रतापगढ़ में खेल स्टेडियम निर्माण और विकास कार्य होंगे।
चूरू और पाली में स्पोर्टस स्कूल
चूरू और पाली जिले में स्पोट्र्स स्कूल शुरू होंगे। सिरोही (माउंट आबू) में पोलो ग्राउंड और उदयपुर में पोलो ग्राउंड एवं डबल ट्रैप रेंज के कार्य होंगे। सीकर के लक्ष्मणगढ़ और नेछवा के राजकीय विद्यालयोंमें खेल मैदान का निर्माण होगा। जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ, फ्लड लाइट, पैवेलियन, सिटिंग चेयर आदि अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |