मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : विद्यार्थियों को इस तारीख तक करवाना होगा ऑब्जेक्शन

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : विद्यार्थियों को इस तारीख तक करवाना होगा ऑब्जेक्शन

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : विद्यार्थियों को इस तारीख तक करवाना होगा ऑब्जेक्शन
बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ठ ढंग से किये जाने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में विद्यार्थीयों से ऑनलाईन आवेदन 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित किए गए थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि विभाग स्तर पर आवेदन पत्रों की जांच करने पर कुछ आवेदन पत्रों में शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेजों की कमी के कारण कमीपूर्ति के लिए कुछ आवेदन पत्रों पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है। आक्षेपित आवेदन पत्रों में आक्षेपपूर्ति हेतु विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया गया है। इसके मद्देनजर विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने एसएसओ आईडी से लॉगिन कर नियमानुसार आक्षेपपूर्ति कर ऑनलाईन आवेदन 30 अक्टूबर तक सबमिट करना होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |