मुख्य प्रबंधक-अधिकारी करते है परेशान,रोडवेजकर्मी ने किया आत्महत्या प्रयास,देखे विडियो

मुख्य प्रबंधक-अधिकारी करते है परेशान,रोडवेजकर्मी ने किया आत्महत्या प्रयास,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान पथ परिवहन निगम की बीकानेर शाखा के एक कर्मचारी ने मुख्य प्रबंधक सहित समय पालक शाखा के अधिकारियों द्वारा मानसिक प्रताडऩा देने पर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्मिक ने आत्महत्या के प्रयास से पहले मुख्य प्रबंधक के नाम एक शिकायत पत्र भी लिखा है। जिसमें उसने टीएम,सीएम,एटीआई व टीके को इसके लिये दोषी बताया है। इस कर्मचारी ने पत्र में लिखा है कि सितम्बर माह में मेरी गाड़ी की आय अन्य परिचालकों से अधिक होने के बावजूद मेरी ड्यूटी हटाई गई और रिमार्क बीकानेर आगार के एटीआई के कहने पर लगाया गया। जबकि वह स्वयं वहां उपस्थित भी नहीं था। पत्र में टीआई राकेश राय पर कूटरचित तरीके से रिमार्क रिपोर्ट न देने,एटीआई नकत सिंह के हस्ताक्ष करवाकर उसकी ड्यूटी दिखाने की बात भी लिखी गई है। यहीं नहीं मेरे द्वारा कंट्रोल रूम व कुछ ऑडियो-विडियो फुटेज,कॉल डिटेल्स आदि की व्यवस्था करते देख अधिकारियों ने मुझे पेशी का समन भी नहीं दिया और दस दिसम्बर को अंतिम तारीख बताकर मुझे प्रताडऩा दी गई। फिलहाल रोडवेजकर्मी का इलाज चल रहा है।

https://youtu.be/5fb2Ev65su8

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |