
सब्जियों का छप्पन भोग लगाया जायेगा, ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जगत जननी इष्ट अराध्या गौमाता की पावन कृपा से गौ नवरात्रि के उपलक्ष्य में गोपाष्टमी के दिव्य अवसर पर सब्जियों का छप्पन भोग लगाया जायेगा। बीकानेर छोटी काशी नगरी में 20 नवंबर को ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम सागर बीकानेर के संयोजक गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री ने बताया की दिव्य गौशाला श्री गंगा जुबली पिजंरा परोल बीकानेर ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के महंत श्री पूज्य राष्ट्रीय संत दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में कथावाचक पूज्य गोवत्स आशीष महाराज व गौशाला के देवकिशन चांडक के उपलक्ष्य में ये भव्य कार्यक्रम होंगे। इस गौशाला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। ये कार्यक्रम बीकानेर में पांचवीं बार होने जा रहा है, इस बार ऐतिहासिक होगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |