छात्र नेता को गोली मारकर भागे तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

छात्र नेता को गोली मारकर भागे तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। बीकानेर। हरियाणा के गैंग के बदमाशों ने शुक्रवार सुबह महाजन के पास एक किसान को गेाली मारकर घायल कर दिया। बाद में पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। घायल किसान अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार महाजन के पास असरासर में सुबह तीन युवक संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई दिए। उन्हें संदिग्धवस्था में घूमते देख वहां किसान भूराराम सारण ने उन युवकों से पूछताछ की तो बदमाशों ने उस पर हमला कर फायर कर दिया। इससे किसान भूराराम के जांघ पर गोली लगी और वह घायल हो कर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुन कर ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों को देख बदमाश भागने लगे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। महाजन पुलिस ने घटना के थोड़ी देर बाद तीनों को पकड़ लिया। महाजन पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है। वे बदमाश किस गैंग के गुर्गे हैं। उनका इस क्षेत्र में आने का क्या मकसद था। किसी लूट की साजिश में आए थे या उनके तार तस्कर गिरोह से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले को कई एंगल से देख कर पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर में दो दिन पूर्व ही पूगल रोड पर एक व्यापारी पर हमला कर बाइक सवार उससे पौने पांच लाख रुपए लूट ले गए थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |