Gold Silver

छ दिन बाद तैरता मिला शव

बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील से 6 दिन पहले एक बालक गायब हो गया था। बालक के पिता ने बालक की गुम होने पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन आज सुबह कोलायत सरोवर में तैरता मिला। हेड कांस्टेबल श्रवणकुमार से मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त मनीष पुत्र लीलूराम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को सरोवर से निकाला लिया है। अब इस जांच जुटी है कि बालक की हत्या कर शव को फैंका गया है या बालक स्वयं ही कूद गया था ये जांच के बाद ही पता चलेगा।

Join Whatsapp 26