Gold Silver

10 दिन बाद बोरवेल से बाहर आई चेतना की मौत, कंबल में लपेट कर बाहर लाए जवान

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कोटपूतली में बोरवेल में फंसी चेतना चौधरी (3) को 170 फीट गहराई से दस दिन बाद बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदकर बच्ची को बाहर निकाला। एनडीआरएफ राजस्थान के चीफ योगेश मीणा ने कहा कि बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया है, जब उसे निकाला गया तब शरीर में कोई मूवमेंट नहीं था। बुधवार शाम 6 बजकर 25 मिनट पर तीन साल की चेतना को बोरवेल से बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ के जवान महावीर जाट सफेट कपड़े में लपेटकर चेतना को बाहर लेकर आए। इसके तुरंत बाद चेतना को एंबुलेंस से कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद डॉक्टर्स की टीम ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। चेतना 23 दिसंबर को किरतपुरा के बडिय़ाली की ढाणी में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी। जिसके बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। आखिरकार बुधवार शाम को करीब साढ़े छह बजे चेतना को बोरवेल से बाहर निकाला गया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बचा पाए।

Join Whatsapp 26