Gold Silver

बुधवार को मनाया जाएगा चेटीचंड पर्व

बीकानेर । अमरलाल मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना वायरस की वजह से व सरकारी आदेश के अनुसार मंदिर के सब कार्यक्रम जैसे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम व सुबह का भंडारा रात का सामूहिक भंडारा स्थगित कर दिया है। ऐसी जानकारी देते हुए अध्यक्ष हीरानंद रिझवानी ने बताया कि बैठक रखी। जिसमें दीपक आहूजा, सतीश रिझवानी, दौलत प्रेमज्यानी, विजय ऐलानी समस्त सदस्यगण ने यह तय किया कि ट्रस्ट के तत्वावधान में चेटीचंड समारोह का आगाज 25 मार्च को सुबह 6 बजे रथखाना में महाआरती से होगा। इसके बाद सुबह 9 बजे पवनपुरी में ध्वजारोहण होगा। फिर सुबह 10 बजे रथखाना में ध्वजारोहण एवं नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पं मोंटू महाराज द्वारा की जाएगी। रथखाना में ही सुबह 11 से 12 बजे तक सत्संग कीर्तन और प्रसाद वितरण होगा। शाम 6 बजे झूलेलाल का दरबार व पूज्य बहराणा साहब सजाया जाएगा । रात 8 बजे पवित्र ज्योति का विसर्जन किया जाएगा ।

Join Whatsapp 26