
राजस्थान शतरंज में अब नहीं चलेगा शह-मात का खेल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान की शतरंज में 16 साल से चला आ रहा शह और मात का खेल अब थम गया है। जयपुर आएं अखिल भारतीय शतरंज फेडरेशन के सचिव भरत सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि स्पोटर्स काउंसिल की ओर से राजस्थान राज्य शतरंज संघ को दी गई मान्यता ही वैद्य होगी। स्पोटर्स कोड और राजस्थान स्पोटर्स एक्ट के अनुसार एक डेढ़ महीने में इसके चुनाव करवा जाएंगे। भविष्य में राजस्थान में शतरंज के राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन भी होगा। इस अवसर पर राजस्थान शतरंज से जुड़े अशोक भार्गव,अजय अजमेरा,शंकरलाल हर्ष और विकास साहू भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि नेशनल फेडरेशन ने आल राजपूताना शतरंज संघ को मान्यता दे रखी थी। जबकि स्पोटर्स काउंसिल ने राजस्थान राज्य शतरंज संघ को मान्यता दे रखी थी। जिसके बाद से ही विवाद चल रहा था। जिस पर अब विराम लग गया है।


