Gold Silver

बीकानेर: अचानक पहुंचे चेकिंग करने, टिकट नहीं मिली तो लगा दिया रिमार्क

बीकानेर: अचानक पहुंचे चेकिंग करने, टिकट नहीं मिली तो लगा दिया रिमार्क

बीकानेर। रोडवेज के राजस्व को चूना लगाने वाले बस सारथी के खिलाफ रोडवेज प्रशासन ने रिमार्क लगाने की कार्रवाई की है। जांच के दौरान बस में छह सवारी बिना टिकट मिली, जबकि सवारी से पूछे जाने पर उन्होंने कंडक्टर को किराए की राशि देना बताया। रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर मदन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर से सांवरिया सेठ चलने वाली बस की जांच की गई तो उसमें कई सवारियों के पास टिकट नहीं थी। कारण पूछे जाने पर उन्होंने बस सारथी को टिकट की राशि देना बताया। राजपुरोहित ने बताया कि बस सारथी ने टिकट की राशि सवारियों से ली, लेकिन उनकी टिकट नहीं काटी। ऐसा करना रोडवेज के नियमानुसार गलत है। बस सारथी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके छह सवारी का रिमार्क लगाया गया। बस की जांच नोखा मार्ग पर की गई थी। यह बस बीकानेर से सांवरिया सेठ के लिए बीकानेर डिपो से रोजाना सुबह 6 बजे रवाना होती है।

Join Whatsapp 26