Gold Silver

कांसेप्ट कोचिंग इंस्टीटूयट ने नीट परीक्षार्थियों के लिए की व्यवस्था, देखे वीडियों

बीकानेर। रविवार को बीकानेर में नीट परीक्षा देने बच्चे आये जिसमें बीकानेर शहर व शहर से आस पास के इलाके व बाहर से कई विद्यार्थी पेपर देने आये इनको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कांसेप्ट कोचिंग इंस्टीटूट की ओर से नीट की परीक्षा देने बीकानेर आने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक सेंटर के बाहर टेंट लगाकर बैठने की व चाय पानी की व्यवस्थता की गई। डायरेक्टर कपिल जैन व भूपेंद्र मिढा ने बताया कि बाहर से आने विद्यार्थियों ओर उनके साथ आये अभिभावकों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता ह। इसी के मद्देनजर यह व्यवस्थता की गई ह ताकि बाहर से आये अभिभावकों को बीकानेर की मेहमाननवाज़ी का पता चले। साथ ही दोनों ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में ऐसी व्यवस्थता जारी रखने को कहा।

टेंट की व्यवस्थता GOVT. MAHARANI GSS SCHOOL
LYALL PUBLIC SCHOOL

SETH TOLARAM BAFNA ACADEMY

KENDRIYA VIDYALAYA NO.I BIKANER (SAGAR ROAD)

BIKANER BOYS SCHOOL

MAHARANI KISHORI DEVI GIRLS SCHOOL

GOVT. SADUL SENIOR SECONDARY SCHOOL

UNIVERSITY COLLEGE OF ENGINEERING & TECHNOLOGY के बाहर की गई । लगभग 5000 बच्चे आज़ बीकानेर में NEET की।परीक्षा दे रहे ह।

Join Whatsapp 26