
जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सौपे चैक






बीकानेर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक देशनोक शाखा द्वारा सुनीता देवी के पति श्री शिव कुमार चौहान को ₹200000 का चेक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत तथा श्रीमती मूली देवी पत्नी पेमाराम जाट को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत ₹50000 का चेक शाखा प्रबंधक प्रणव पारीक द्वारा दिया गया कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक प्रणव पारीक ने विभिन्न प्रकार की सरकारी बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया मौके पर प्रभु सिंह चौहान बद्रीनारायण दर्जी रामेश्वर लाल जनागल रमेश शर्मा गोपाल मोहता नारायण राम जनागल मदन जाट एवं सहायक प्रबंधक श्रीमती ममता कैशियर घनश्याम चौहान एवं परिचारक मुरलीधर मौजूद रहे


