
युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए सौंपा चैक






खुलासा न्यूज,बीकानेर। गोरधन दास मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए 25 हजार रूपये का चैक ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में सौंपा गया।इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि टीकाकरण से कोई भी वंचित नहीं रहे। इसके मद्देनजर सरकार द्वारा युवाओं के नि:शुल्क टीकाकरण के लिए 3 हजार करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है। सरकार के इस कार्य में सहयोग के लिए अनेक संस्थाएं आगे आ रही हैं। यह राशि 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा खुलवाए गए वैक्सीनेशन डेडिकेटेड बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।इस अवसर पर गोरधन दास मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्था योगेश पुरोहित, विनोद जोशी, गिरीराज खेरीवाल, गौरीशंकर जाजड़ा, किशनलाल गेदर आदि मौजूद रहे। वहीं मानिकचंद सुराणा फाउंडेशन और सुमंगल जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा सहयोग राशि के चैक जिला कलेक्टर को सौंपे। सुराणा फाउंडेशन की तरफ से जितेंद्र सुराणा और सुमंगल जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत,जयकिशन रामावत और देवी सिंह शेखावत ने जिला कलेक्टर को चैक सौंपे। शेखावत ने बताया कि इस सहयोग से युवाओं को वेक्सिनेशन में मदद मिल पाएगी ।


