Gold Silver

सदर थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर 33 लाख की ठगी

सदर थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर 33 लाख की ठगी

हनुमानगढ़। सदर थाना पुलिस ने सिंगापुर का वीजा लगवाने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने सदर थाने में खुद के साथ ठगी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें करीबन आधा दर्जन लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में पीड़ित ने अपने अलावा 27 अन्य जनों से 33 लाख की ठगी का मुक़दमा दर्ज करवाया था। जांच अधिकारी ने पंजाब से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र ने बताया कि परिवादी रामगोपाल पुत्र जगदीश गोदारा निवासी दुलमाना तहसील पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि विदेश भेजने के नाम पर डब्ल्यूआईएस कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड चण्डीगढ़ पंजाब के डायरेक्टर हैरी ग्रेवाल, राजवीर, जगसीर, विशाल ठाकुर, गगन, जोया ने उससे 33 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने सभी मोबाइल नम्बर बंद कर दिए। किसी को भी आरोपियों का पत्ता और असली ठिकाना मालूम नहीं था। मोबाइल बंद करके सभी आरोपी पुलिस को चकमा दे रहे थे। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण में बीते वर्ष नवम्बर माह से फरार चल रहे आरोपी हैरी ग्रेवाल को अमृतसर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

Join Whatsapp 26