पेटीएम से 2 लाख से ज्यादा की ठगी






बीकानेर। जिले में आनलाईन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है जिससे आये दिन लोग ठगे जा रहे है पुलिस साइबर ब्रांच के तहतइन पर कार्यवाही भी करती है लेकिन फिर भी ये इतने शातिर है कि मौका मिलता है लोगों के एकांउट से रुपये चुरा लेते है। ऐसा ही मामनाबज्जू थाने में दर्ज हुआ है । बज्जू में रहने वाले दलीप गोदारा पुत्र गिरधारी लाल राववाल ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवायाहै तीनों व्यक्तियों ने धोखाधड़ी करते हुए उसके एकाउंट से पीटीएम के तहत 2 लाख 18 हजार रुपये निकाल लिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


