गहने चमकाने के नाम पर की ठगी, बिहार के बताए जा रहे है दोनों आरोपी

गहने चमकाने के नाम पर की ठगी, बिहार के बताए जा रहे है दोनों आरोपी

महेश देरासरी
खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्ष्ेात्र के समीपवर्ती अरजनसर कस्बे में बुधवार सुबह दो व्यक्तियों द्वारा सोने व चांदी के गहने चमकाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस आशय का मुकदमा स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अरजनसर निवासी अनिल भाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह बुधवार सुबह घर से बाहर गया हुआ था। तब बिहार के दो व्यक्ति घर पर आए व परिवादी की वृद्ध मां व बहिन को गहने चमकाने के लिए उकसाते हुए प्रलोभन दिया। दोनों अनपढ़ महिलाओं ने घर में रखे सोने व चांदी के गहने चमकाने के लिए आरोपियों को दिए। दोनों आरोपियों ने गहने धोकर वापस कर दिए व पानी बोतल में भरकर अपने साथ ले गए। कुछ समय बाद जब परिवादी घर आया तो उसे गहने चमकाने की बात मालूम हुई। परिवादी गहने लेकर सुनार की दुकान पर गया तो चांदी के गहने करीब 120 ग्राम व सोने के गहने एक ग्राम कम हुए। परिवादी ने बताया कि दोनों आरोपी बिहार के है एवं उनके नाम नकुल पण्डित व योगेंद्र पंडित बताए जा रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई अनोपसिंह कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |