
शादी के नाम पर धोखाधड़ी, शादी के दिन ही दुल्हन के गृह प्रवेश कर कुछ घंटों बाद भागी






नोहर (हनुमानगढ़)। शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर धन हड़पने के षड्यंत्र में शामिल तीन आरोपियों को खुईयां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुईयां थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि गांव भावलदेसर निवासी भीमसेन पुत्र गुगनराम ने कुछ दिनों पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि श्यामलाल, गणेश व रामस्वरूप ने तीन लाख रुपए लेकर 22 फरवरी 2022 उसकी शादी बीकानेर जिले के पांचू निवासी विमला पुत्री शिवकुमार के साथ करवाई थी।
शादी के दिन दुल्हन के गृह प्रवेश के कुछ घंटे बाद ही आरोपी विमला की दादी का देहांत होने की बात कहते हुए उसे अपने साथ ले गए। उसके बाद आरोपियों ने भीमसेन से दो टूक कह दिया कि विमला अब वापस नहीं आएगी। हम ऐसे ही शादी करवाकर धन ऐंठते हैं।
इस पर पीडि़त की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों पर भादस की धारा 420, 406, 389, 120 बी में मामला दर्ज कर लिया। रविवार को पुलिस ने श्यामलाल पुत्र बद्री प्रसाद, गणेश पुत्र घनश्याम ढोली निवासी मेघासर तहसील गजनेर व स्वरूपराम पुत्र हरिराम ढोली निवासी पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को कल न्यायालय में पेश कर विस्तृत पूछताछ करेगी। लुटेरी दुल्हन अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।


