
शादी के नाम पर युवक से धोखा,किन्नर संग रचा दिया ब्याह






बीकानेर । किन्नर संग याह रचा देने से आहत हुए एक युवक ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। मामला सेरूणा थानाइलाके के गांव रोजडू का है,जहां विजय कुमार खिलेरी का अभी बीते सप्ताह ही ब्याह हुआ था और सुहागरात वाले दिन उसे पता चला कि दुल्हन तो किन्नर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोजडू के विजय कुमार खिलेरा का विवाह चुरू जिले के गिरवरसर निवासी गुमानाराम जाट की लडक़ी किस्तुरी के सामाजिक रिति रिवाज के साथ हुआ । आम शादी की तरह बैंड-बाजे के साथ बारात गई. लडक़ी के घर पर शहनाइयां बजीं., सारेरस्म निभाए गए, दुल्हन भी विदा होकर ससुराल आ गई। लेकिन सुहागरात के दौरान विजय कुमार को पता चला कि उसकी दुल्हन किन्नर है तो उसके होश उड़ गए। वह खुद को समझा नहीं पाया और परिजनों को जानकारी दी कि उसकी दुल्हन किन्नर है। इससे विजय कुमार के घरवाले भी सदमे में आ गए। उन्होने किस्तुरी के घरवालों को इसका उलाहना दिया तो वह इस बात को मानने के लिये भी तैयार नहीं हुए। फिलहाल इस मामले में पीडि़त युवक विजय कुमार ने सेरूणा थाने में केस दर्ज कराया है उसने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि ससुराल वालों को पहले से पता था कि किस्तुरी के जननांग नहीं है। इसके बावजूद किस्तुरी के पिता गुमानराम ,पत्निपरमेश्वरी देवी समेत ससुराल वालों ने धोखाधड़ी से उसकी शादी मेरे साथ करवा दी। पुलिस ने इस मामले में किस्तुरी समेत उसके पिता गुमानाराम,मां परमेश्वरी देवी समेत ससुराल वालो के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है।


