
पैसों के लालच में की धोखाधड़ी,किसी अन्य की जमीन की करवा दी रजिस्ट्री






खुलासा न्यूज,बीकानेर। फर्जी तरीक से धोखाधड़ी करते हुए जमीन की रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसद पुलिस थाने में महावीर प्रसाद ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार आरोपी सत्तासर निवासी राजेन्द्र कुमार ने उसके व उसके भाई के साथ धोखाधड़ी की। प्रार्थी के अनुसार आरोपी ने किसी दूसरे की जमीन की रजिसट्री करवा दी। पता करने पर सामने आया कि यह जमीन तो किसी अन्य के नाम से है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


