
विश्वास घात कर युवक के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की






विश्वास घात कर युवक के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की
बीकानेर। क्षेत्र के गांव बिग्गा निवासी चेतनराम जाट ने इसी गांव के ताराचंद एवं संतलाल जाट के खिलाफ धोखाधड़ी कर सात लाख रुपए हड़प जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। चेतनराम ने पुलिस को बताया कि उसे पैतृक संपत्ति में मिले खेत को उसने 13 लाख रुपए में दयानंद को बेच दिया था। खेत का भुगतान उसे आरोपी ताराचंद से लेना था। आरोपी ने उसे 13 में से 6 लाख रुपए नकद दे दिए थे एवं 7 लाख रुपए देने के लिए टालमटोल करने लगा। बाद में आरोपी रूपए देने से साफ मुकर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच एसआई मलकीतसिंह करेगें।


