Gold Silver

चौधरी को मिला नाराज नेताओं को मनाने का जिम्मा, कमेटी में मेघवाल भी शामिल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के साथ ही नेताओं के रूठने व मनाने का दौर भी शुरू हो गया है। दरअसल, भाजपा द्वारा पहली सूची जारी करने के बाद कई नेता नाराज हो गए। क्योंकि जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं वहां से वे भी टिकट मांग रहे थे, ऐसे में टिकट नहीं मिलने से अब उन नेताओं में विरोध के स्वर देखने को मिल रहे है। कहा यहां तक जा रहा है कि भाजपा आलाकमान ने वसुंधरा राजे गुट के नेताओं के टिकट काटे है। जिसको लेकर उपजे विवाद को डेमेट कंट्रोल करने के लिए भाजपा ने रणनीति बनाई है और एक कमेटी का गठन किया है, जो नाराज नेताओं से मिलकर बात करेंगी। इस कमेटी की कमान कैलाश चौधरी को सौंपी गयी है। जिसमें बीकानेर के संासद व केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी शामिल किया है। यह कमेटी रोज सुबह दस बजे विरोध करने वाले नेताओं के साथ बातचीत करेगी और उन्हें हकीकत बताने का प्रयास करेगी।

Join Whatsapp 26