
किसानों के सच्चे हितैषी थे चौधरी चरण सिंह






खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बीकानेर जाट छात्रावास जयपुर रोड में चौधरी चरण सिंह को पुष्पाजंलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने चरणसिंह के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और किसानों के हित के लिए कई किसान-हितैषी नीतियों का मसौदा तैयार किया। भले ही चौधरी चरण सिंह बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री थे, लेकिन उन्होंने भारतीय किसानों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत की।इतना ही नहीं उन्होंने किसानों के लिए कई योजनाएं भी शुरू कीं। इस मौके पर हनुमान कॉमरेड,भीखाराम सांगवा ,रामेश्वर जाखड़,रामदेव सांगवा,भंवर पोटलिया,शिव लाल गोदारा,रोहित बाना,शीशपाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


