किसानों के हिमायती थे चौधरी भीमसेन: बेनीवाल - Khulasa Online किसानों के हिमायती थे चौधरी भीमसेन: बेनीवाल - Khulasa Online

किसानों के हिमायती थे चौधरी भीमसेन: बेनीवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर ।संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।   पूर्व मंत्री एवं किसान नेता भीमसेन चौधरी की 22 पुण्यतिथि पर मंगलवार को यहां राजमार्ग 15 पर स्थित भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि स्वर्गीय भीमसेन चौधरी ने आदर्श एवं सिद्धांतों पर चलकर राजनीतिक जीवन की मिसाल हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि भीमसेन चौधरी किसानों व गरीबों के सच्चे हिमायती थे तथा जीवन पर्यंत क्षेत्र के लोगों की मदद की ।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा संस्था अध्यक्ष लालचन्द गोदारा क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लाधूराम थालोड़ पूर्व उपप्रधान अजय गौङ मूलाराम कळकळ व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जाखङ लूणकरणसर के उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल राजपुरा हुड़्डान सरपंच मोहनराम सारण कुजटी सरपंच श्रवण मूण्ड बामनवाली सरपंच उमाशंकर सोनी नकोदेसर कंकड़ वाला सरपंच भूर सिंह का मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप गुजरात पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी महेंद्र सारस्वत सरपंच प्रतिनिधि तेजाराम मेघवाल खोखराणा सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच गणेशाराम गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल शर्मा केवीएसएस के पूर्व चेयरमैन सवाई सिंह लाल खां पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल शर्मा
महेन्द्र गोदारा अन्नाराम नैण ओमप्रकाश सुथार रामनिवास गोदारा अलीशेर भूपेंद्र भाटी सद्दाम कुरेशी शांति रामावत महिला ब्लॉक अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जिला महासचिव दुर्गा देवी जिला सचिव रजनी देवी डूंगरराम रैगर सोहन रैगर रतन हरिजन सुरेश रैगर समेत संगठनों के जुड़े लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26