चैट जीपीटी का कॉम्पिटिटर बार्ड 180+ देशों में लॉन्च, हिंदी सहित 40 भाषाओं को सपोर्ट करेगा, अपने आइडिया को इमेज में बदल सकेंगे

चैट जीपीटी का कॉम्पिटिटर बार्ड 180+ देशों में लॉन्च, हिंदी सहित 40 भाषाओं को सपोर्ट करेगा, अपने आइडिया को इमेज में बदल सकेंगे

नई दिल्ली। टेक कंपनी गूगल ने कैलिफोर्निया में हुए अपने सबसे बड़े इवेंट ‘Google I/O 2023’ में AI चैटबॉट ‘बार्ड’ को लॉन्च कर दिया है। बार्ड अब भारत सहित 180 देशों में अवेलेबल हो गया है। इससे पहले यह सिर्फ यूके और यूएस में अवेलेबल था। गूगल का ये चैटबॉट ओपन एआई के ChatGPT को कॉम्पिटिशन देगा। बार्ड को पहले सिर्फ टेक्स्ट के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब गूगल ने इसमें बेहतर रिस्पॉन्स के लिए विजुअल्स को भी जोड़ा है। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कोई यूजर मुंबई ट्रैवल कर रहा है और वो ‘मुंबई में मुझे कहां यात्रा करनी चाहिए?’ प्रॉम्प्ट का उपयोग करता है, तो बार्ड अपने रिस्पॉन्स में टेक्स्ट के अनुरूप विजुअल्स को भी शामिल करेगा।

गूगल का नया चैटबॉट इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले https://bard.google.com पर जाकर अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करें
जो नया पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ दाएं कोने पर ‘ट्राय मी’ ऑप्शन क्लिक करें
पेज के बॉटम में ‘आई अग्री’ पर क्लिक करके बार्ड की प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करें

बार्ड पर कोडिंग सबसे ज्यादा पॉपुलर
गूगल ने हाल ही में बार्ड को PaLM 2 में शिफ्ट किया है, जो ज्यादा सक्षम और बड़ा लैंगवेज मॉडल है। पाम 2 पर शिफ्ट होने से बार्ड की एडवान्स्ड मैथ्स, रीजनिंग स्किल और कोडिंग कैपिसिटी बढ़ गई है। पिछले कुछ हफ्तों में बार्ड, कोडिंग सबसे ज्यादा पॉपुलर चीजों में से एक बन गई है। लोग इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। बार्ड में गूगल लेंस को भी ऐड किया किया गया है। इससे इमेज को देखकर बार्ड डिटेल्स देगा।

आइडिया को इमेज में बदल सकेंगे
एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए गूगल बार्ड को डॉक्स, ड्राइव, जीमेल, मैप्स और अन्य प्रोडक्ट के साथ इंटीग्रेट करेगा। यानी डॉक्स, ड्राइव, जीमेल में भी आप बार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा एडोब फाइरफ्लाई जैसी बाहरी पार्टनर्स के एक्सटेंशन के साथ भी बार्ड इंटीग्रेट हो सकेगा। इससे आप आसानी से और जल्दी से अपने क्रिएटिव आइडिया को हाई-क्वालिटी इमेजेज में बदल सकेंगे।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |