
बीकानेर: जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, गाड़ियां पीछे भगाकर किया फायर





बीकानेर। जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास तथा गाडिय़ा पीछे भगाकर फायर करने का मामला जसरासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला बेरासर निवासी मुन्नीराम ने दो दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना बेरासर में 14 जून को होना बताया है। जिसमें बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया तथा उसके पुत्रों व भाई के लड़कों पीछे गाडिय़ां दौड़ाई व जान से मारने की धमकियां दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने फायर भी किए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित मुकेश उर्फ मुकनाराम, शुकरलाल, सुखराम, रामकिशन, देवीलाल, हरिराम, हरिकिशन, बद्रीराम, मूलाराम, भंवरलाल, धर्माराम, महेन्द्र, पप्पूराम, महावीर, श्रवणराम, भागीरथ, कालुराम, सीताराम, आसुराम, तोलाराम, मोहनलाल, आदुराम, अशोक व गोपालराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


