
बीकानेर/ नो बेग डे के दिन “चैस इन स्कूल” अभियान की हुई शुरूआत , स्टूडेंट्स ने जमकर हाथी और ऊंट दौड़ाये







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान के सैकंडरी और प्राइमरी स्कूल्स में शनिवार को नो बेग डे के दिन “चैस इन स्कूल” अभियान की शुरूआत हुई। पहले दिन 36 लाख स्टूडेंट्स ने चैस के 64 खानों में जमकर हाथी और ऊंट दौड़ाये। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने इस अभियान की शुरूआत की थी।
विद्यालयों के लिए शनिवार का दिन बहुत ही खास रहा। महीने के तीसरे शनिवार को नो बैग डे के बजाय चेस डे बना दिया गया। शिक्षा विभाग और शतरंज संघ के प्रयासों तथा शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला के आह्वान पर राजस्थान के 36 लाख 13 हजार 169 विद्यार्थियों ने शतरंज की बिसात पर मोहरे चलाते हुए दिन गुजारा।
राज्य के 60 हजार से अधिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को इस दिन की तैयारी के लिए पिछले एक पखवाड़े से निर्देश दिए जा रहे थे। राजस्थान शतरंज संघ भी शिक्षा विभाग के साथ तैयारियों में जुटा था। शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को एक और आदेश जारी कर हर विद्यालय में इस आयोजन को सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए थे।


