
सीए संशोधित बिल 2022 : बीकानेर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने जताया विरोध, वित्तमंत्री को लिखा खत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के नामी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को वित्त मंत्री सीतारमण के नाम का लिखित ज्ञापन देकर केंद्र सरकार द्वारा संसद में सीए संशोधित बिल 2022 के विरुद्ध अपना शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करवाया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा कहना है कि वह नहीं चाहते कि केंद्र सरकार उनके अधिकारों एवं शक्तियों का हनन करें और अनुशासनात्मक समिति में दूसरी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व सहन नहीं करेंगे। इसमें हमारी आई.सी. ए.आई. संस्था की स्वतंत्रता एवं अखंडता का हनन होगा। ऐसा हम कभी नहीं होने देंगे और ना ही आई.आई.ए. जैसे प्रस्तावित संस्था को स्वीकार करेंगे। आज का प्रतिनिधित्व सीए मोहम्मद असलम, सीए श्रीकांत ओझा, सीए जे.पी. आचार्य, सीए कुशल कोठारी, सीए अभय शर्मा, सीए अनुराग शर्मा, सीए मनीष खत्री, सीए वसीम राजा, एडवोकेट संदीप पाठक एवं अन्य सभी भाइयों ने अपना विरोध दर्ज करवाया है। उपस्थित सभी साथियों ने अपनी एकता एवं भाईचारे का प्रदर्शन किया है।
