Gold Silver

बीकानेर से खबर- डॉ. साइना को दी चार्जशीट, कुसुमलता को APO करने के दिए निर्देश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कलेक्टर नमित मेहता ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्बलू का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ. साइना कोहरी को चार्जशीट दी और APO किया। साथ ही जीएनएम कुसुमलता को भी APO करने के निर्देश दिए है।

मेहता ने डॉ. कोहरी के विरूद्ध चार्जशीट जारी करने एवं दोनों को एपीओ करने के निर्देश दिए। वहीं जीएनएम मनीषा जांगिड़ की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रतिनिनियुक्ति अविलम्ब निरस्त करते हुए अगली उपस्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीबीएम अस्पताल में प्रतिनियुक्त दो सीएचए की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के साथ संविदा कार्मिक मेघालाल की सेवाएं अविलम्ब समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई तथा पर्यवेक्षणीय लापरवाही के मद्देनजर ब्लॉक सीएमओ डॉ. रमेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व में गुसाईसर एवं नापासर के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की पालना नहीं होने को भी गंभीरता से लिया। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26