
बीकानेर: घर में घुसकर उत्पात, गाड़ियां तोड़ीं, महिलाओं से मारपीट





बीकानेर: घर में घुसकर उत्पात, गाड़ियां तोड़ीं, महिलाओं से मारपीट
बीकानेर। सर्वोदय बस्ती में घर के आगे उत्पात मचाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती निवासी की रिपोर्ट पर मुक्ताप्रसाद थाना में 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसके घर के आगे आए और उसके बेटों व पड़ोसियों के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और जातिसूचक गालियां दीं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |