
पीबीएम हॉस्पिटल में अव्यवस्था चरम पर — माइक्रोबायोलॉजी लेब में बिना स्टाफ के जांच, भाजपा नेताओं ने किया खुलासा, देखे वीडियो




पीबीएम हॉस्पिटल में अव्यवस्था चरम पर — माइक्रोबायोलॉजी लेब में बिना स्टाफ के जांच, भाजपा नेताओं ने किया खुलासा, देखे वीडियो
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का आलम एक बार फिर सामने आया है। अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी लेब में बिना स्टाफ के ही जांच होने का मामला प्रकाश में आया है। लेब में सैंपल देने वालों को निर्देश दिया गया कि “टेबल पर सैंपल टेबल पर रख दो और जांच कल ले जाना” — यानी पूरे सिस्टम का संचालन बिना किसी मानव उपस्थिति के किया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, यह स्थिति तब सामने आई जब भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वेद व्यास और मीडिया प्रभारी भव्य दत्त ने मौके पर पहुंचकर जागरूकता के तहत वीडियो रिकॉर्डिंग की। वीडियो में साफ दिखा कि माइक्रोबायोलॉजी लैब पूरी तरह खाली थी और सैंपल टेबल पर इधर-उधर रखे हुए थे।
लोगो का दावा है कि यह “नई तकनीक आधारित व्यवस्था” है, जिसके तहत अब पीबीएम में “बिना व्यक्ति की उपस्थिति के स्वचालित जांच प्रक्रिया (Automated Lab Process)” शुरू की गई है। लोगो का कहना है कि यह राजस्थान की पहली ऐसी लैब है, जो नवाचार के तहत बिना किसी व्यक्ति के संचालित होती है।
हालांकि, मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं ने इसे “लापरवाही की पराकाष्ठा” बताया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में मानवीय निगरानी जरूरी है, क्योंकि बिना पर्यवेक्षण के जांच प्रक्रिया गलत रिपोर्ट दे सकती है और मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है।




