
इस अस्पताल की मोर्चरी और स्टोर में मिली अव्यवस्था और गंदगी, जिला प्रभारी ने जताई नाराजगी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। हीट वेव प्रबंधन को लेकर चिकित्सा निदेशालय की ओर से जिला प्रभारी डॉ विजय मित्तल ने अपने बीकानेर जिला भ्रमण के चौथे दिन शुक्रवार को डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के साथ उप जिला अस्पताल पूगल, खाजूवाला, लूणकरणसर, सीएचसी कालू व पीएचसी दंतोर का निरीक्षण किया। हीट वेव को लेकर प्रबंधन में स्थिति संतोषजनक मिली परंतु उप जिला अस्पताल पूगल की मोर्चरी तथा स्टोर में व्याप्त अव्यवस्था व गंदगी को लेकर डॉ मित्तल ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल प्रभारी को बुलाकर मौके पर ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई। उपकरणों व साजो सामान को यथास्थान रखवाते हुए सभी व्यवस्थाओं को सही करवाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुचारु व्यवस्था आगे भी जारी रहे अन्यथा यह बीमारियों को निमंत्रण से कहीं कम नहीं है। निरीक्षण दल में जिला फ्लोरोसिस सलाहकार महेंद्र जायसवाल, ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास भी शामिल रहे उन्होंने सभी अस्पतालों के भवन के साथ-साथ उपलब्ध उपकरण, दवाइयां, साजो सामान की भी जांच की। यहां तक की उपकरणों को चलाकर चेक किया कि वह चालू हालत में है या नहीं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव डॉ गायत्री राठौर के निर्देश पर डॉ मित्तल द्वारा 4 दिन में बीकानेर जिले के समस्त ब्लॉक को कवर किया गया जिसमें समस्त जिला उप जिला अस्पतालों के साथ चुनिंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सघन निरीक्षण किया गया है। बीकानेर सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि डॉ मित्तल द्वारा हीट वेव के विरुद्ध तैयारी पर संतोष व्यक्त किया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिले के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी द्वारा हीट वेव प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

