
मंदिरों में गूंजे ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारें, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़





बीकानेर। गणेश चतुर्थी एवं गणेश जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मुक्ताप्रसाद नगर, सेक्टर नं. 4 स्थित श्री सिद्धि विनायक मनसापूर्ण मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूजा-अर्चना का शुभारंभ सुबह 9 बजे पुजारी रामदेव जोशी द्वारा विशेष पूजा के साथ हुआ, जो 11 बजे तक चला। इसके बाद दोपहर 12 बजे हुई महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित विशाल भण्डारे में श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरित की गई। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और वातावरण ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंज उठा। महाप्रसादी आयोजन में सनत जोशी, नंदू भदौरिया, गोवर्धन जोशी, बाबू महाराज, सुधीर सेन, सुनील सेन, शिव जोशी, सागर जोशी, रुद्र पुरोहित, मानवेंद्र, दिव्यांशु गिरी, पीयूष, जतिन शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

