Gold Silver

चंगो की धमाल कानासर में दिखा नवयुवक मंडली का कमाल, देखे वीडियो

चंगो की धमाल कानासर में दिखा नवयुवक मंडली का कमाल, देखे वीडियो

https://www.facebook.com/share/v/1DQU63cbhm

खुलासा न्यूज़। समूचे राजस्थान में फाग उत्सव पर चंगो की धमाल में अपनी अलग पहचान रखने वाली चंग मंडली सवाई बड़ी का प्रोग्राम व हनुमान चंग मंडली तौलियासर का आज कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे,स्थान संत श्री भावनाथ जी निज स्थल,बाबा रामदेव मंदिर खारा रोड, कानासर में आयोजित हुआ। जिसमे अपने चंगो की धमाल की रंग बिरंगी प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ रामदयाल राजपुरोहित कानासर ने बताया की सवाई बड़ी व तौलियासर की चंग मंडली का चंगो की धमाल में अपनी अलग पहचान है फागुन के माह में लोग दूर दूर से इनकी रंग बिरंगी प्रस्तुतिया देखने आते है संपूर्ण चंग मंडली मे आपसी प्रेम भाईचारे का अनूठा संगम है!

Join Whatsapp 26