
”उच्च शिक्षा में बदलते आयाम- कोविड-19 पर होगी परिचर्चा





बीकानेर। वर्तमान वैश्विक महामारी के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी स्टडी सर्किल के चेयरमेन एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर शिक्षक सार्थियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों को एक मंच उपलब्ध कराने के लिए राजीव गाँधी स्टडी सर्किल द्वारा एक ऑलाईन पोर्टल का निर्माण किया गया है। वर्तमान में उत्पन्न हुई परिस्थितियों में शैक्षणिक गोष्ठियां, सेमीनार, वर्कशॉप आदि का आयोजन किया जाना संभव नही है। अत: वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में तकनीक का उपयोग करते हुए डिजिटल माध्यम से श्ैौक्षणिक गतिविधियों का आयोजन संगठन द्वारा किया जा रहा है। डिज्टिल माध्यमों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जोडकर व्हाट््सएप गु्रप, यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज एवं वेबीनार के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान किया जा रहा है। उक्त डिजिटल माध्यम से देश एवं प्रदेश के प्रमुख शिक्षाविद्ें, साहित्यकारों एवं विद्यार्थियो द्वारा अपने विचार साझा कर वर्तमान परिस्थितियों में वैचारिक यात्रा को अनवरत जारी रखने का प्रयास किया गया है। जिला समन्वयक डॉ. बिट््ठल बिस्सा ने बताया कि संगठन के इस पहल की शुरूआत राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा की गई थी। वर्तमान में संगठन द्वारा ”वर्तमान परिदृृश्य एवं भविष्यÓÓ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाला प्रभावÓÓ विषय पर डिजिटल विचार गोष्ठियां आयोजित की गई थी।
उक्त विचार गोष्ठियों में प्रमुख रूप से स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय प्रभारी प्रो. सतीश राय, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी डिजिटल माध्यम से अपने संदेश भेजकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इसके अतिरिक्त राज्य के प्रमुख शिक्षाविद् प्रो. नरेश दाधीच, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. गंगाराम जाखड़, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डी.पी. जारोली, तकनीकी शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ एम. ए. पठान, रूग्टा के महामंत्री डॉ. विजय ऐरी, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के प्रोफेसर आर.एन. शर्मा, राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के सचिव डॉ. बी.एल. सैनी, सहायक निदेशक,कॉलेज शिक्षा डॉ. राकेश हर्ष, कॉलेज शिक्षा आयुक्तलालय में संयुक्त सचिव डॉ. दीपक मेहरा, शिक्षाविद्् डॉ. अलका डोली पाठक, डॉ. नरेन्द्रनाथ, डॉ. नवदीप बैंस,डॉ. राजेन्द्र जोशी, प्रो. राजाराम चोयल, डॉ. अम्बिका ढाका,मोतीलाल,विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.आर. विश्नोई, डॉ.अनन्न्त जोशी, डॉ. बी.एल. विश्नोई, डॉ. रितेश व्यास,मोहता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एस. राठौड़ सहित देश-प्रदेश के प्रमुख शिक्षाविदें ने डिजिटल माध्यम से अपने विचार साझा किये है।
राष्ट्रीय प्रभारी प्रो. सतीश राय ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संगठन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। राष्ट्रीय समन्वयक ने दूरभाष पर चर्चा के दौरान कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के ठहराव को तोडऩे में इस डिजिटल तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान है। संगठन के चेयरमेन की मंश के अनुरूप ही स्टडी सर्किल की बीकानेर एवं कोटा इकाईयों द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। संगठन द्वारा 16 मई,को प्रात: 10:30 बजे एक राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी होगे। उक्त वेबीनार में ”उच्च शिक्षा में बदलते आयाम- कोविड-19 के पूर्व एवं पश्चात विषय पर परिचर्चा होगी। उक्त परिचर्चा में देश-प्रदेश के प्रमुख शिक्षाविद्् शामिल होगे।

