
दसवी- बारहवी बोर्ड परीक्षा में हुआ परिवर्तन, अब इस महिने मे होगी वार्षिक परीक्षा




दसवी- बारहवी बोर्ड परीक्षा में हुआ परिवर्तन, अब इस महिने मे होगी वार्षिक परीक्षा
बीकानेर। शिक्षा विभाग ने अगले साल एक अप्रैल से नया सत्र शुरू करने की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए शिविरा पंचांग में बड़ा बदलाव किया है। अब 12 फरवरी से 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं और 10 मार्च से 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधित शिविरा पंचांग घोषित कर दिया है। इसके मुताबिक अब 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 10 से 25 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुमोदन के बाद 12 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। संशोधित शिविरा पंचांग में बताया है कि बोर्ड परीक्षा की तिथियों के अनुमोदन के बाद पांचवीं और आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तिथियां तय की जाएंगी। लेकिन यह परीक्षाएं भी मार्च में ही होंगी। इसके अलावा तीसरी, चौथी तथा कक्षा 6 और 7 की वार्षिक परीक्षाएं भी अब अप्रैल- मई की जगह मार्च में होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विदित रहे कि 9वीं से 12वीं कक्षा की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं जो 2 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।
राज्य सरकार की मंजूरी के बाद संशोधित शिविरा पंचांग घोषित
संशोधित शिविरा पंचांग
परीक्षा तिथि
अद्र्धवार्षिक परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर
बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक
वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से 25 मार्च तक
पांचवीं की परीक्षा मार्च में प्रस्तावित
आठवीं की परीक्षा मार्च में प्रस्तावित




