Gold Silver

मौसम में बदलाव दो दिन तक बीकानेर संभाग सहित कई जिलों में बारिश ओलावृष्टि का अंदेशा

बीकानेर। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मौसम बदलेगा। इन जिलों मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने, अचानक तेज हवाएं चलने तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस मौसमी बदलाव का असर 12 मार्च को सर्वाधिक देखने को मिलेगा जबकि 13 मार्च से एक बार पुन: मौसम शुष्क रहेगा।

Join Whatsapp 26