मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के समय में बदलाव, गर्मी को देखते हुए लिया फैसला - Khulasa Online मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के समय में बदलाव, गर्मी को देखते हुए लिया फैसला - Khulasa Online

मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के समय में बदलाव, गर्मी को देखते हुए लिया फैसला

मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के समय में बदलाव, गर्मी को देखते हुए लिया फैसला

बीकानेर, 23 मई। प्रचंड गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा मनरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों के कार्य समय में परिवर्तन किया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों के कार्य का समय सुबह 5:30 से दोपहर 12:30 बजे (विश्राम काल रहित) तक किया गया है। वर्तमान में यह व्यवस्था 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मनरेगा श्रमिकों का कार्य समय प्रातः 6 से दोपहर 1 बजे तक था। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है, तो वह किये गये कार्य की माप, मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने व समूह मुखिया के हस्ताक्षर उपरान्त प्रातः 10.30 बजे के पश्चात (एनएमएमएस की निर्धारित प्रक्रियानुसार दूसरी पारी की हाजिरी अंकन उपरात) कार्य स्थल छोड़ सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26