मौसम मे हुआ परिवर्तन हो सकती है बारिश

मौसम मे हुआ परिवर्तन हो सकती है बारिश

जयपुर। राजस्थान में बरसात हो सकती है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने इसकी संभावना जाहिर की है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी इलाकों में कुछ जगह छिटपुट बरसात हो सकती है। इससे पहले शेखावाटी क्षेत्र में शनिवार को मौसम का रंग एक बार फिर बदल गया है। अंचल में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया। जो देर रात से अब तक लगातार जारी है। अचानक चली तेज हवाओं से सर्दी का असर फिर लौट आया। जिससे बचने के लिए लोग शनिवार सुबह फिर पूरी तरह से गरम कपड़ों में लिपटे नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। जिसके बीच कुछ इलाकों में हल्की बरसात भी हो सकती है।

 

रात से शुरू हुई ठंडी हवाएं, राजस्थान में आज बरसात की संभावना

तापमान बढऩे पर भी लौटी सर्दी
अचानक चली सर्द हवाओं से अंचल में तापमान बढऩे पर भी सर्दी का असर लौट आया। अंचल के फतेहपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज हुआ। लेकिन, तेज हवाओं व आंशिक बादलों से धूप में आई कमी से सर्दी बढ़ गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |