Gold Silver

बीकानेर से जाने वाली इस ट्रेन के समय में बदलाव, जाने से पहले देखले समय

बीकानेर से जाने वाली इस ट्रेन के समय में बदलाव, जाने से पहले देखले समय

बीकानेर | उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09036 स्पेशल रेलसेवा के साबरमती स्टेशन पर ठहराव समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि परिवर्तन 17 अप्रैल 2025 से बीकानेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन पर लागू होगा। इस नई व्यवस्था के अनुसार, ट्रेन साबरमती स्टेशन पर अब रात्रि 12:30 बजे पहुंचेगी और 12:35 बजे रवाना होगी। पहले की तुलना में यह एक संशोधित शेड्यूल है, जिससे यात्रियों को बेहतर तालमेल बैठाने में सुविधा होगी। रेलवे प्रशासन द्वारा समय परिवर्तन की जानकारी समय रहते यात्रियों को देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे अपने सफर की योजना नए समयानुसार बना सकें और असुविधा से बच सकें। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान और स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर लें।

Join Whatsapp 26