Gold Silver

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, लालगढ़ से चलने वाली इस रेलगाड़ी के रूट में परिर्वतन

बीकानेर। उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-मुरादाबाद रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक संख्या 12 सी पर एलएचएस निर्माण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी:-

  1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 08.04.25 व 15.04.25 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मुरादाबाद-टपरी-गाजियाबाद होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण अमरोहा, हापुड व पिलखुआ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
  2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 09.04.25 व 13.04.25 को लालगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-टपरी-मुरादाबाद होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण पिलखुआ, हापुड व अमरोहा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
Join Whatsapp 26