
राजस्थान में कृषि विभाग भर्ती परीक्षा में बदलाव, अब 18-19 अक्टूबर को नहीं होगी परीक्षा





राजस्थान में कृषि विभाग भर्ती परीक्षा में बदलाव, अब 18-19 अक्टूबर को नहीं होगी परीक्षा
खुलासा न्यूज़। राजस्थान में कृषि विभाग भर्ती परीक्षा 2024 देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. जिन उम्मीदवारों ने कृषि विभाग भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था उनके लिए इस परीक्षा को लेकर नया अपडेट सामने आया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 को आगामी 18 और 19 अक्टूबर को प्रस्तावित किया था. लेकिन अब यह परीक्षा 18-19 अक्तूबर को नहीं आयोजित किया जाएगा.
दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है. पहले 18 और 19 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षाएं अब 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी. आयोग सचिव ने बताया कि यह बदलाव अपरिहार्य कारणों से किया गया है.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सभी 13 पदों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 3:40 बजे तक होगा. 13 अक्टूबर को सहायक कृषि अधिकारी और सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षाएं होंगी, जबकि 14 और 15 अक्टूबर को एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर की विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसी प्रकार 16 और 17 अक्टूबर को भी एग्रीकल्चर एवं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर की परीक्षाएं ली जाएंगी.
28 और 29 अक्टूबर को होंगी स्थगित परीक्षाएं
नए कार्यक्रम के अनुसार, 28 अक्टूबर को असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर- एंटोमोलॉजी और बॉटनी की परीक्षाएं होंगी. वहीं, 29 अक्टूबर को असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर- प्लांट पैथोलॉजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करें.

