Gold Silver

संभावना/ GST में आते ही पेट्रोल 33 रुपए और बीयर 17 रुपए सस्ती मिलेगी, 2 दिनों में क्या-क्या बदल सकता है

30 जून की सुबह आप पेट्रोल पंप जाते हैं। 100 रुपए का पेट्रोल भरवाते हैं। मशीन में देखते हैं कि सेल्समैन ने डेढ़ लीटर पेट्रोल भर दिया है। आप सेल्समैन को भूल की तरफ ध्यान दिलाते हैं, लेकिन वो कहता है कि अब से यही रेट है। उस वक्त आपके चेहरे के भाव की कल्पना कोई नहीं कर सकता

ये सीन महज कोरी कल्पना नहीं, बल्कि ऐसा होने की संभावना है। भारत में GST लागू हुए पांच साल पूरे हो चुके हैं। 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में GST काउंसिल की बैठक है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

 

Join Whatsapp 26