राहत की खबर : 2 दिन बीकानेर समेत 10 जिलों में बरसात की संभावना - Khulasa Online राहत की खबर : 2 दिन बीकानेर समेत 10 जिलों में बरसात की संभावना - Khulasa Online

राहत की खबर : 2 दिन बीकानेर समेत 10 जिलों में बरसात की संभावना

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राहत की खबर है। 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा से पहले लोगों को बरसात से थोड़ी राहत दे सकती है। 21 मई को एक्टिव होने वाले एक वेर्स्टन डिर्स्टबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के इलाकों में 2 दिन हल्की बारिश हो सकती है।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 2 दिन राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के बाड़मेर, चूरू, गंगानगर, जालोर, पाली समेत कई जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। यहां अगले 3 दिनों तक तेज गर्मी के साथ लोगों को तेज गर्म हवा की मार भी झेलनी पड़ सकती है। इधर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के जिलों में भी 19-20 मई को तेज लू चलने की संभावना है।

21 मई से राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस बार इस सिस्टम से 21 मई को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और अलवर के कुछ हिस्से में बारिश होगी। साथ ही 22 मई को जयपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर जिलों के एरिया में आसमान में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बरसात होने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26