
राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, कृष्ण जन्माष्टमी के एक-दो दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना







खुलासा न्यूज, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। कृष्ण जन्माष्टमी के एक-दो दिनों में प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित कई संभागों में अच्छी बारिश की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून सक्रिय होने से बारिश के दौर चलेंगे। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व पश्चिम बंगाल से लगने वाले क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले चौबीस घंटों के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 29 और 30 अगस्त को उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 31 अगस्त से पूर्वी राजस्थान के जयपुर कोटा उदयपुर अजमेर व भरतपुर संभाग सहित ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर व जोधपुर संभाग में 1 से 4 सितंबर के बीच बारिश की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश का यह दौर सितंबर के पहले हफ्ते में भी सक्रिय बना रहेगा। अभी अनुकूल परिस्थितियां है। वहीं, बात पश्चिमी राजस्थान की करें तो बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में एक से चार सितंबर के दौरान मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। शनिवार देर शाम से जयपुर में काले बादल आसमान में छाने लगे। इससे शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबूंदी भी हुई। रविवार को भी जयपुर में मौसम सुहावना रहा। सुबह से ही बौछारें गिरने लगी। इससे छुट्?टी का दिन होने से लोग आसपास के पर्यटन स्थलों पर घूमने निकल पड़े।


